कपिल कॉमेडी शो में दिखेंगे लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव, राजद नेता को आया बुलावा!

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को चर्चित टीवी कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो से बुलावा आया है. पिता से मिलकर दिल्ली से पटना लौटे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव ने इस बात का खुलासा शनिवार को खुद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2021 6:42 AM
an image

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को चर्चित टीवी कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो से बुलावा आया है. पिता से मिलकर दिल्ली से पटना लौटे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव ने इस बात का खुलासा शनिवार को खुद किया है.

शनिवार को तेजप्रताप यादव राजद कार्यालय पहुंचे. कुछ देर बाद बाहर निकले तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से बुलावा आया है. वह जल्द ही इस शो में भाग लेने जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अब टिकट का इंतजार कर रहे हैं. टिकट मिलते ही शो में हिस्सा लेने वो निकल जाएंगे. बता दें कि तेजप्रताप यादव खुद को सेकेंड लालू प्रसाद यादव भी कहते हैं और इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी बनाया गया है.

तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ही अंदाज में अक्सर दिखते हैं. कपिल कॉमेडी शो में जाने की बात का खुलासा करने के बाद अब उनके शुभचिंतकों को व कपिल शर्मा शो देखने वाले दर्शकों को भी बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार होने लगा है.

बता दें कि यह शो सोनी नेटवर्क पर प्रसारित होता है. तेजप्रताप यादव किसी कॉमेडी शो में पहली बार हिस्सा लेंगे. बताया जाता है कि इससे पहले उन्होंने फिल्मों में काम करने की दिलचस्पी भी दिखाई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राजद में उथल-पुथल मचा हुआ है. तेजप्रताप यादव और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच तल्खी तेज हो गयी. जिसके बाद मामला खुलकर मीडिया के सामने आ गया और दोनों एक दूजे पर जमकर हमलावर हुए.

तेजप्रताप यादव अभी दिल्ली से लौटे हैं जहां उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव से हुई. पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप पटना लौटे और राजद कार्यालय भी पहुंचे. लेकिन अभी भी जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बीच दूरी बनी ही रही.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version