RJD विधायक भाई विरेन्द्र की बढ़ीं मुश्किलें, पंचायत सचिव को धमकी मामले में SC-ST थाने में FIR दर्ज

Bhai Virendra Viral Audio: राजद विधायक भाई विरेन्द्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंचायत सचिव को धमकी देने के मामले में उनके खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. वायरल ऑडियो के आधार पर पीड़ित ने सुरक्षा को खतरा बताते हुए मामला दर्ज कराया है.

By Anshuman Parashar | July 28, 2025 8:44 PM
an image

Bhai Virendra Viral Audio: पटना के मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला पंचायत सचिव को फोन पर गाली-गलौज करने और जूते से मारने की धमकी देने का है. पीड़ित पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के SC-ST थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगाए गए हैं दुर्व्यवहार, धमकी और जातिगत टिप्पणी तक की बात सामने आई है. पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

वायरल ऑडियो ने उड़ा दिए होश, ‘तू-तू मैं-मैं’ ने बढ़ाई रार

पूरा मामला तब तूल पकड़ गया जब कथित मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस ऑडियो में एक व्यक्ति, जो खुद को विधायक भाई वीरेंद्र बताता है, पंचायत सचिव को धमकी देते सुना जा सकता है. बातचीत की शुरुआत ही धमाकेदार लहजे में होती है “तुम मुझे जानते नहीं हो! मैं तुम्हें जूते से मारूंगा! तुम्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है?”

इतना सुनते ही पंचायत सचिव भी चुप नहीं रहते। वे उसी तेवर में जवाब देते हैं “आप बात करने की तहजीब तो सीखिए. मैं कोई आपका नौकर नहीं हूं.” इसके बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग होती है जो ‘तू-तू, मैं-मैं’ में तब्दील हो जाती है. ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है, जिससे जनता के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

भाई वीरेंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, विपक्ष ने किया हमला

हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है. विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं आई है. विपक्ष ने इस पर तीखा हमला बोला है, कहा—“जनता के सेवक अब जनता के कर्मियों को धमकाने लगे हैं.”

पुलिस जुटी जांच में, वायरल ऑडियो की होगी तकनीकी जांच

पटना SC-ST थाना पुलिस अब वायरल ऑडियो की जांच में जुट गई है. FIR दर्ज होने के बाद कॉल डिटेल्स, रिकॉर्डिंग और तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं यह ऑडियो फर्जी या एडिटेड तो नहीं है.

Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version