Lalu Yadav: ‘अदालत की तरह राजद भी लालू को अयोग्य घोषित करे’, JDU ने पूर्व सीएम पर उठाये सवाल

Lalu Yadav: जनता दल यूनाइटेड ने राजद प्रमुख लालू यादव के हेल्थ पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि खराब हेल्थ के कारण लालू यादव को नजरबंद कर दिया गया है.

By Paritosh Shahi | February 22, 2025 2:42 PM
an image

Lalu Yadav: राजद अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अपने पिता के स्वास्थ्य के विषय में बताना चाहिए. जदयू नेता ने कहा, “अगर लालू यादव स्वस्थ हैं तो वे कार्यकर्ता दर्शन यात्रा में कहीं क्यों नहीं गए? अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने का औचित्य क्या है? दरअसल, वे राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. अदालत ने जिस तरह उन्हें अयोग्य घोषित किया है, उसी तरह राजद भी उन्हें अयोग्य घोषित करे.”

तेजस्वी को लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहिए

नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के शुक्रवार को पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कल तक जो तथाकथित 9वीं पास व्यक्ति बिहार सीएम के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार जो बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, उन्होंने करारा जवाब दे दिया. अब तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी एनडीए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी भाजपा ने राष्ट्र का चुनाव जीता, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली भी जीते हैं, अब बिहार की बारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग बिहार का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. नीतीश कुमार जैसा अनुभवी मुख्यमंत्री किसी के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और अच्छा काम कर रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पहुंचते ही Congress प्रभारी ने भरी हुंकार, बोले- लड़ाई छोटी हो या बड़ी, जीतने के लिए लड़नी चाहिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version