पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक खास वीडियो अपलोड किया है,जिसमें वह अपने परिवार के तमाम बच्चों को सत्तू खिला रहे हैं. वह भी बारी-बारी से. दरअसल लालू प्रसाद ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया की एक पोस्ट अपने फेसबुक पर साझा किया है. इस पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि ‘न आइसक्रीम, न कैंडी,न चाकलेट , न टॉफी, न मिठाई नाना का सत्तू ही सबसे अधिक ज्यादा पसंद है, बाल मंडली को भाई ’. इधर, तेजस्वी यादव ने फादर्स डे पर अपने पिता को अपने अंदाज में विश किया है. उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के साथ एक बेहद आकर्षक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें

