Road Accident: पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर भीषण हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident: पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर रविवार को भीषण हादसा हुआ है. इस घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है.
By Radheshyam Kushwaha | February 24, 2025 2:12 AM
Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित थाना के नूरा व खरांट के बीच धनीचक मोड़ के पास रविवार की देर रात बालू लदे ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें से पांच शवों की पहचान हो गयी है. टक्कर के बाद ट्रक और टेंपो दोनों पानी से भरे पइन में जा गिरे थे, जिससे टेंपों ट्रक से पूरी तरह दब गया और किसी को जान बचाने का मौका नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला. इस दौरान मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और लोगों की भीड़ लग गयी. टेंपो चालक को छोड़कर सभी मृतक डोरीपर निवासी थे. टेंपो चालक हांसाडीह का रहने वाला था. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
सात लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रविवार की देर शाम भी पटना से मजदूरी कर कुछ लोग 63255 अप ट्रेन से तारेगना स्टेशन पर उतरें और खरीदारी कर मसौढ़ी से एक टेंपो पर सवार हो अपने घर लौट रहे थे. अभी टेंपो धनीचक मोड़ के पास ही पहुंची थी कि रात करीब 11:00 बजे पितवांस की ओर से आ रहे बालू लदे एक ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर टेंपो से जा टकराया. इससे दोनों वाहन पास के पइन में जा गिरे. बताया जाता है कि पइन में ट्रक ऊपर और टेंपो उसके नीचे था. इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे. इस दुर्घटना में फिलहाल सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच की पहचान हो चुकी है. अन्य दो की पहचान का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से पइन से सातों शव को बाहर निकाला. अभी पइन में अन्य की भी तलाश जारी थी.
सड़क जाम मार्ग बदल जा रहे वाहन
मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग के धननीचक मे घटना के बाद सभी सात शव को निकाल सड़क पर ही रखा गया था और गरामीणो की जुटी भीड़ कीवजह से सड़क जाम हो गयी थी. इधर गरामीणो के उग्र होने से डरे सबमे अन् वाहन चालक मसौढ़ी-देवरिया -तिसखोरा मोड़ होकर पितवांस जा रहे थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.