Road Accident: पटना के कदमकुआं के अबूलास लेन से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के 26 श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को ट्रेलर ने ठोक दिया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. ये सभी मंगलवार को रवाना हुए थे. घटना उस वक्त हुई जब मिनी बस यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना के जंसो की मड़ई के पास नेशनल हाइवे पहुंची. इसी दौरान ट्रेलर ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी. मरने वालों की पहचान 35 साल की प्रिया मोदी और 34 साल की कविता मोदी के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायलों में आलोक मोदी और कनक केसरी शामिल हैं. दोनों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. अलीनगर थाना के एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने दो की मौत और 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. सभी पटना के कदमकुआं थाना के अबू लास लेन के एक ही परिवार के हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजस्थान नंबर का ट्रेलर को जब्त करने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें