Accident : बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा, चार की मौके पर मौत

Accident: फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

By Ashish Jha | March 23, 2025 8:15 AM
an image

Accident : पटना. बिहार के बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसा रविवार की सुबह लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास नेशनल हाइवे पर बेगूसराय-खगड़िया के बीच हुआ. घटना इतनी तेज आवाज के साथ हुई कि 500 मीटर दूर से लोग कुछ ही पल में दौड़ते-भागते पहुंचे और लोगों को निकालने में लग गए.

टायर फटने के बाद हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सभी 9 लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से अपने घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से आज सुबह लौट रही थी. लौटने के दौरान सुबह का 4 बजे सुबह खतोपुर के पास स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई. स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

बारात से लौट रहे लोग हुए हादसे का शिकार

मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव के रहने वाले सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के साथ सहोदर भाइयों अंकित कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पहाड़चक गांव के रहने वाले चंदन के पुत्र अभिषेक की शादी से लौट रहे थे. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा स्थित न्यू जफर नगर गांव में शादी समारोह थी. इतनी कम दूरी में सबकुछ हो रहा था और इसी में इतना बड़ा हादसा हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से पहाड़ चक गांव लौट रहे थे, तभी खातोपुर चौक के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version