Road Accident: सड़क हादसे में यूपी के शिक्षक की दर्दनाक मौत, स्कूल बंद होने के बाद लौट रहे थे घर

Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां, एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक स्कूल बंद होने के बाद अपने घर बाइक से लौट रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

By Preeti Dayal | May 31, 2025 4:33 PM
an image

Road Accident: बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से है जहां यूपी के एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के पास घटी. शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार यूपी के रहने वाले शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. उधर, घटना को लेकर लोगों के बीच अफरी-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिया छोटी गांव निवासी स्व. रामटहल प्रजापति के 43 वर्षीय बेटे जयराम प्रजापति हैं.

यूपी के रहने वाले थे शिक्षक

वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिड़िया कोट थाना क्षेत्र के रुकम जालीम गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे. फिलहाल वे भोजपुर के संदेश प्रखंड के सुरंगापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. संदेश में ही किराए का मकान लेकर अकेले रहते थे. इधर, मृतक के साथी शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि, विद्यालय बंद होने के बाद शनिवार की सुबह बाइक से वह अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

इसके बाद संदेश थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई. सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना शिक्षक के परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि, मृतक अपने चार भाई और दो बहन में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी बालिका देवी, दो बेटी शिवांगी देवी, श्वेता कुमारी और दो बेटे अनूप कुमार और अनुज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी बालिका देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले में गंगा नदी पर बनेगा डबल लाइन रेल पुल, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version