Road Accident: ट्रक-डंपर की टक्कर में घर के कमाने वाले की मौत, 2 लोग घायल

Road Accident: बिहार के एनएच 83 पर ट्रक और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पर बैठा एक व्यक्ति घटनास्थल से दूर जा गिरा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 6, 2025 2:58 PM
an image

Road Accident: पटना- गया एनएच 83 पर कोर्ट स्टेशन के सामने मेघड़िया बाईपास के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में से एक को पीएमसीएच भेजा गया है, जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गया से आ रहा ट्रक पटना की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पटना की तरफ से आ रहे डंपर में आमने सामने की टक्कर हो गई. यह हादसा एनएच 83 के मेघडिया बाईपास पर दरधा नदी पुल के निकट हुआ. हादसे में ट्रक चालक प्रिंस कुमार की मौत हो गई जबकि डंपर चालक अमरेंद्र कुमार और ट्रक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान बाईपास पर अचानक जोरदार आवाज से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. लोगों ने जब देखा तो दो बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. 

ट्रक पर बैठा युवक दूर जा गिरा

स्थानीय युवक ने बताया कि घटना के बाद लोगों की मदद से दोनों ट्रक के चालक को बाहर निकल गया. दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति, जो हादसे के बाद सड़क पर दूर जा गिरा था उसे भी लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने ट्रक चालक प्रिंस कुमार मृत घोषित कर दिया. प्रिंस गया जिले के टेकारी थाना के ढिवरिया गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, वह रांची की तरफ से ईख लेकर मसौढ़ी जा रहा था. डंपर का चालक की पहचान शकूराबाद थाना क्षेत्र के लालू बीघा के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह पटना से बालू खाली कर लौट रहा था. 

हादसे को लेकर एएसआई ने क्या कहा?

नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच की और घायलों से जानकारी ली. पंकज कुमार ने बताया कि बाईपास में दो ट्रैकों के बीच टक्कर में प्रिंस कुमार नामक एक चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरे ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हैं. डंपर चालक अमरेंद्र कुमार को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि एक और घायल छोटेलाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

इनपुट: अशोक अजय

ALSO READ: Bihar Crime: 24 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर दो जिलों में खपाने का था प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version