23 दिन से लापता युवक की बरामदगी को लेकर सड़क जाम, लाठीचार्ज

patna news: दानापुर. पांच मई से लापता गुड्डू की बरामदगी को लेकर बुधवार को परिजनों ने बस पड़ाव पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 28, 2025 7:05 PM
an image

दानापुर. पांच मई से लापता गुड्डू की बरामदगी को लेकर बुधवार को परिजनों ने बस पड़ाव पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण करीब आधे घंटे तक दानापुर व मनेर मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाने का प्रयास किया. पर जाम कर रहे लोग लापता गुड्डू की बरामदगी करने की मांग पर आड़े थे. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर सड़क से हटाया. जाम कर रहे दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. लापता के परिजनों ने बताया कि गुड्डू राय दियारा की कासीमचक पंचायत के बड़ा हरशामचक का मूल निवासी है और वर्तमान में सगुना मोड़ डीएसपी कार्यालय के पीछे किराये में अपने परिवार के साथ रहता था. गुड्डू की पत्नी मोतीझरी देवी स्थानीय थाने में पति के लापता होने की मामला दर्ज कराया था. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया था. जिसमें धीरज नामक युवक उसे ले जाते हुए दिखा पुलिस ने धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ देने के बाद परिजनों ने एसएसपी व एएसपी से भी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद भी पुलिस लापता गुड्डू का सुराग नहीं लगा रही थी. जिससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को दोपहर में बस पड़ाव पर आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि शांति पूर्वक सड़क जाम कर रहे थे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया जिसमें दो-तीन लोग को चोट भी लगी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जाम कर रहे सरपंच समेत 10 नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version