निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण आउटपुट देने में प्रबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रो शंकर पूर्वे

डीएमआइ में बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बिहार आपूर्ति संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का शुभारंभ किया गया

By ANURAG PRADHAN | April 2, 2025 9:49 PM
feature

-डीएमआइ में आपूर्ति संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बिहार आपूर्ति संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन सत्र में डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने कहा कि किसी भी कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण आउटपुट देने में प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यह समय की बचत के साथ कार्य गुणवत्ता की निगरानी का भी अवसर उपलब्ध करता है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के प्रशिक्षण में प्रबंधन की बारीकियों से अवगत होंगे. खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों के ऊपर समय पर भोजन की सामग्री उपलब्ध कराने का दबाव होता है. यह अपने आप में संतोषप्रद अनुभूति प्रदान करता है. प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने कहा कि तकनीक के सहयोग से कार्य को सरल और लाभुकों के लिए सहज बना सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version