– कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई सीनेट की बैठक
-शिक्षकों की पदोन्नति पारित, एक महीने में होगी शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें आवश्यक चर्चा के बाद सीनेट सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 661 करोड़, 89 लाख, 27 हजार, 996 रुपये का घाटानुदान बजट पारित किया. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना 146 करोड़, 81 लाख, 65 हजार 742 रुपये अधिक है. इसमें वेतन में 19 करोड़, 84 लाख, 43 हजार 675 रुपये. पेंशन मद में 153 करोड़, 77 लाख, 30 हजार 159 रुपये का बजट है. इसके अतिरिक्त शोध, विकास, लाइब्रेरी, छात्र संघ चुनाव आदि के लिए भी प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त मैथिली, पाली, संस्कृत, एमबीए विभाग खोलने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक के आरंभ में कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने विवि के कार्यों को बताया. कुलसचिव प्रो एनके झा ने संचालन किया, जबकि प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने स्वागत भाषण दिया. सीनेट सदस्य आलोक तिवारी ने लाइब्रेरी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट व पीपीयू मुख्यालय में सुविधा को लेकर मामला रखा. कुलपति ने इ-लाइब्रेरी, रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के गठन की बात कही. इसके साथ ही पीपीयू मुख्यालय में छात्रों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही.
पीपीयू में भी होगा छात्र संघ चुनाव
विधायक डॉ संदीप सौरभ ने छात्र संघ चुनाव व निजी कॉलेजों के आंकड़ाें को लेकर मामला रखा. कुलसचिव प्रो एनके झा ने छात्र संघ चुनाव को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया. प्रो झा ने कहा कि सभी विवि में छात्र संघ चुनाव कराना है. सदस्य विजेंद्र गुप्ता ने ग्रिवांस सेल के कार्रवाई शिथिल होने का मामला उठाया, जहां कुलपति ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया.
पांच लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लिए लेनी होगी
अनुमति
बैठक में काॅलेजों में पांच लाख से अधिक के विकास कार्यों को लेकर विवि से अनुमति होने के बाद कार्य कराने, काॅलेजों में अब केवल दो खातों का संचालन को लेकर हरी झंडी दी गयी. इसके अतिरिक्त आइटी सेल का गठन, विवि में कैंटीन खोलने पर निर्णय लिया गया. एसएमडी कॉलेज के डाॅ राकेश कुमार ने यूट्यूब स्टूडियो खोलने, विवि प्रेस की व्यवस्था कराने की मांग रखी.
नये सत्र से खेल कोटे के तहत भी होगा नामांकन
सीनेट सदस्य राधेश्याम ने खेल टीम के लिए आवश्यक राशि मुहैया कराने, दूसरे प्रदेश में पूरी संख्या में टीम को भेजने, पोशाक एवं अन्य मदों के लिए राशि बढ़ाने पर, स्नातक में खेल कोटे से नामांकन लेने का मामला उठाया. जहां कुलसचिव ने नये सत्र से खेल कोटे से नामांकन लेने, पूरी प्रक्रिया काॅलेज से कराने आदि को लेकर जानकारी दी. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदोन्नति व अनुकंपा नियुक्ति जल्द करने का प्रस्ताव दिया. कुलपति ने एक महीने के भीतर पदोन्नति देने व अनुकंपा समिति की बैठक कराने का भरोसा दिया.
बिजली बिल व कॉर्पोरेशन पेमेंट देना होगा कॉलेज को
सीनेट में कहा गया कि सभी कॉलेजों को बिजली बिल व कॉर्पोरेशन पेमेंट अपने इंटर्नल सोर्स से करना होगा. इसके बाद इसकी जानकारी विवि प्रशासन को देनी होगी. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट में 14 विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर की प्रोफेसर में पदोन्नति को 29 मार्च को मुहर लगी थी. अब सीनेट में भी इस पर मुहर लग गयी. छह से सात अप्रैल तक पदोन्नति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. वहीं, कर्मचारियों की पदोन्नति भी अब जल्द शुरू होगी. इसके लिए कर्मचारी संघ के साथ शिक्षकों ने कुलपति के कार्यों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है