पटना डेंटल कॉलेज में फिर रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ हंगामा, छात्रों की पढ़ाई बाधित

पटना डेंटल कॉलेज में दंत चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन के दौरान लगातार हंगामे की शिकायत मिल रही है. बीते एक सप्ताह से संस्थान में हंगामे के दौरान छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

By ANAND TIWARY | April 3, 2025 9:14 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना डेंटल कॉलेज में दंत चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन के दौरान लगातार हंगामे की शिकायत मिल रही है. बीते एक सप्ताह से संस्थान में हंगामे के दौरान छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. गुरुवार को भी इस तरह का नजारा देखने को मिला, जहां पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपस में ही अभ्यर्थी भिड़ गये. बढ़ते हंगामे के बीच मौके पर पुलिस आयी, तो मामला शांत हुआ. दरअसल पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल कॉलेज के पहले तल पर डेंटल काउंसिल ऑफ बिहार का रजिस्ट्रेशन कार्यालय है. यहां इन दिनों निबंधन कराने के लिए बड़ी संख्या में दंत चिकित्सक छात्र पहुंच रहे हैं. कार्यालय में मात्र एक खिड़की ही निबंधन के लिए खुली रहती है, जहां मात्र एक कर्मी ही तैनात है. एक ओर छात्रों की भारी भीड़ तो दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन की धीमी गति के कारण छात्रों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. कई बार काउंटर से कर्मी उठकर कहीं चले जाते हैं. इस कारण वहां बार-बार हंगामा की स्थिति बन जाती है. वहीं डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तनोज कुमार ने बताया कि हंगामे के कारण कई बार कॉलेज में अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है. कक्षा के दौरान इस तरह के हंगामे से पढ़ाई भी बाधित होती है. पहले फ्लोर पर इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को भी परेशानी होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version