सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Amrit Bharat Express: बिहार के सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया, रूट और टाइम टेबल से जुड़ी जानकारी सामने आई है. आज 24 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 8:01 AM
an image

Amrit Bharat Express: सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस बेगूसराय के बखरी सलौना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. यह जानकारी बुधवार को रेलवे द्वारा जारी की गयी सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना में दी गयी है. इससे बखरीवासियों में व्यापक हर्ष देखा जा रहा है.

बखरी सलौना स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव

रेल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में उक्त बंदे भारत ट्रेन का बखरी सलौना स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जायेगा. जहां उक्त बंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन के दिन 05595 स्पेशल ट्रेन बनकर सहरसा से लोकमान्य तिलक तक जायेगी. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन लोकमान्य तिलक से तथा एक दिन सहरसा से अपने गंतव्य तक चलेगी. इधर रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस का सलौना में ठहराव बखरी वासियों के लिए एक उपहार जैसा है.

बखरी सहित क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी

छह माह के भीतर सलौना में लगातार दूसरे एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है. इससे बखरी सहित क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी. मालूम हो कि पूर्व से अमृत भारत स्कीम के तहत तीस करोड़ की राशि से सलौना का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है. अधिवक्ता सह रेल यात्री संघर्ष समिति सदस्य विकास वर्मा, पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान, सुमित राजवंश, गोपाल शर्मा, संजय सलिल, रामचंद्र सहनी, इंदिरा सिंह परमार, गौतम सिंह राठौड़, जयदेव सान्याल, अंकित सिंह, डॉ कुमार अमित आदि ने इस ठहराव के लिए सरकार व डीआरएम समस्तीपुर के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आज बिहार को देंगे सौगात, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version