बिहार में एनडीए की कमान नीतीश के हाथ, सम्राट चौधरी ने अगली सरकार के लिए किया समर्थन का ऐलान

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा रहेंगे. उन्होंने भाजपा के समर्थन की पुष्टि करते हुए उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिनमें नए नेतृत्व की चर्चा हो रही थी.

By Abhinandan Pandey | March 7, 2025 10:26 AM
feature

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे. उन्होंने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा बिहार में किसी नए चेहरे को आगे ला सकती है.

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार 1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं. इसलिए वे कल भी नेता थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. भाजपा पूरी तरह उनके साथ सहज है.”

नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री पर दिया बड़ा बयान

बिहार में यह चर्चा तेज है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में कदम रख सकते हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से उनका व्यक्तिगत और जेडीयू का आंतरिक मामला है.

तेजस्वी पर तंज, कहा- ‘सिर्फ नियुक्त नेता’

राज्य के प्रमुख विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा सिर्फ नियुक्त नेता मात्र हैं. उन्होंने संकेत दिया कि बिहार की राजनीति में वंशवाद के बजाय विकास और सुशासन प्राथमिकता होनी चाहिए.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बरकरार

बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच सम्राट चौधरी के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही भाजपा और जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जो बीजेपी की ओर से नए नेतृत्व की संभावनाओं पर लगाई जा रही थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version