बिहार में बालू की किल्लत खत्म, अब कॉल करें और सरकारी दर पर घर तक मंगवाएं बालू

Bihar News: बिहार में अब बालू की किल्लत से राहत मिलने वाली है. सरकार ने सरकारी दर पर बालू की होम डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है. लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सीधे अपने दरवाजे तक बालू मंगवा सकते हैं. जल्द ही ‘बालू मित्र पोर्टल’ भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे आपूर्ति और पारदर्शी होगी.

By Anshuman Parashar | February 14, 2025 8:34 PM
an image

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम और खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बालू आपूर्ति को लेकर विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. आम लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार उचित मूल्य पर बालू मिले, इसके लिए विभाग ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नंबर 0612-2215360 और मोबाइल नंबर 9472238821 जारी किया है. इन नंबरों पर कॉल करने के बाद सरकारी दर पर बालू लोगों के घर तक पहुंचा दिया जाएगा.

खनन निगम के जरिए भी होगी आपूर्ति

बालू की उपलब्धता को लेकर सरकार खनन निगम के माध्यम से आपूर्ति की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है. इस व्यवस्था से अवैध खनन, कालाबाजारी और ऊंचे दाम पर बालू की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने में मदद मिलेगी.

जल्द शुरू होगा ‘बालू मित्र पोर्टल’

बालू की पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘बालू मित्र पोर्टल’ की भी शुरुआत की जाएगी. इस पोर्टल पर जिलेवार बालू की उपलब्धता और कीमतों की जानकारी उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की मदद से इस पोर्टल को विकसित किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता सीधे सरकारी रेट पर बालू खरीद सकेंगे.

ट्रांजिट परमिट से होगी अंतरराज्यीय आपूर्ति

इसके अलावा, सरकार अन्य राज्यों से बिहार आने वाले खनिजों के विपणन को व्यवस्थित करने में भी जुटी है. जल्द ही अंतरराज्यीय ट्रांजिट पास की सुविधा लागू की जाएगी, जिससे बालू और अन्य खनिजों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

ये भी पढ़े: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, रेलवे फॉर्म भरने जा रही मां की मौत, 4 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर

हर जरूरतमंद को सही कीमत पर बालू उपलब्ध कराना

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बालू की कमी से किसी को परेशानी न हो. इसलिए, नई व्यवस्था के तहत अब लोग बिना किसी परेशानी के सरकारी दर पर बालू प्राप्त कर सकेंगे. इससे न सिर्फ अवैध खनन और कालाबाजारी रुकेगी, बल्कि लोगों को सही दाम पर गुणवत्तापूर्ण बालू भी मिल सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version