रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की वारदात, पैदल आया था अपराधी
दुल्हिनबाजार. गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रानीतालाब थाना अंतर्गत धाना गांव में अपराधियों ने बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव निवासी रामलला यादव के 50 वर्षीय पुत्र रामाकांत यादव घर के बाहर बगीचे में अपने एक नौकर के साथ टहल रहे थे. उसी समय वहां अचानक पैदल ही एक अपराधी आ धमका और गोली चलाने लगा. जिसके दौरान एक गोली रामाकांत यादव के सीने में और दूसरी गोली हाथ में लगी. गोली लगते ही रामाकांत जमीन पर गिर पड़ा. जिसे देख अपराधी घटनास्थल से भाग निकला. गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उन्हें बिहटा निजी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने घायल रामाकांत यादव को मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानीतालाब थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. मौके पर पहुंचे पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसआइटी की टीम गठित की गयी है. हालांकि हत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले जी जांच की जा रही है. और घटना से जुड़ी जानकारियों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान