संवाददाता, पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा संजना कुमारी की हत्या उसी के बचपन के दोस्त सूरज ने की है. पुलिस ने आरोपित सूरज को वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में शुक्रवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि सूरज छठी क्लास से ही संजना का दोस्त था. दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि सूरज शादीशुदा है और संजना की शादी अगले साल होने वाली थी. इस बीच वे कई बार मिलते रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हत्या से पहले दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. इसी बीच सूरज ने कमरे में रखी कैंची से पहले संजना के गले व अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी मौत हो गयी, तो सिलिंडर गैस से आग लगा कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. आरोपित मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के बाली बुजुर्ग का रहने वाला है. वहीं, संजना सकरा थाना क्षेत्र की ही सबहा गांव के किसान मिथिलेश सिंह की इकलाैती बेटी थी.
संबंधित खबर
और खबरें