NEET पेपर लीक मामले का मास्टमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, 11 महीने से दे रहा था चकमा

Sanjeev Mukhiya Arrested: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया है. बिहार सरकार ने इसपर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. संजीव मुखिया पुलिस को करीब 11 महीने से चकमा दे रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

By Aniket Kumar | April 25, 2025 1:06 PM
an image

Sanjeev Mukhiya Arrested: NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, गिरफ्तार संजीव मुखिया से पूछताछ की जा रही है. उसपर 3 लाख का इनाम घोषित किया गया था. संजीव मुखिया नीट के अलावा कई और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में आरोपी रह चुका है. 5 मई 2024 को NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, उसके बाद से संजीव मुखिया फरार चल रहा था. करीब 11 महीने से पुलिस इसकी गिरफ्तारी में जुटी थी. कई जगह छापेमारी भी हुई, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला. लगातार पुलिस को ये चकमा दे रहा था.

पिछले साल चिंटू की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें, जांच एजेंसियों को शक है कि नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया का अहम रोल है. 11 मई 2024 को इस मामले में झारखंड के देवघर से 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उनमें चिंटू भी शामिल था. चिंटू संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, नीट के प्रश्नपत्र और उसके जवाब की पीडीएफ फाइल 5 मई की सुबह चिंटू के वाट्सऐप पर ही आया था. लर्न एंड प्ले स्कूल में रखे गए वाईफाई प्रिंटर से उसका प्रिंट लिया गया और अभ्यर्थियों को रटाया गया था.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लीक का भी आरोपी

NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा गांव का रहने वाला है. उसे लोग लूटन मुखिया के नाम से भी बुलाते हैं. पहली बार उसका नाम साल 2010 में ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करके छात्रों को नकल कराने में सामने आया था. 2016 के बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में भी संजीव मुखिया का नाम सामने आ चुका है. इसके अलावा भी वह कई पेपर लीक मामले में आरोपी रहा है.

7 अप्रैल 2025 को सरकार ने घोषित किया था इनाम

7 अप्रैल 2025 को बिहार सरकार ने नीट पेपर लीक मामले में फरार संजीव मुखिया पर 3 लाख का इनाम घोषित किया था. संजीव मुखिया की तलाश में आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की थी. बिहार से अलग दूसरे राज्यों में भी इकाई ने इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था.

पत्नी लड़ चुकी है विधानसभा का चुनाव

ग्रामीणों ने बताया कि संजीव मुखिया ने पैसे के बल पर अपनी राजनीतिक पहचान बनाई और अपनी पत्नी ममता कुमारी को लोक जनशक्ति पार्टी से जेडीयू के खिलाफ हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ाया. हालांकि इस चुनाव में उनकी पत्नी को करारी हार भी मिली.

ALSO READ: बाल्टी भर पानी में डूब कर हुई मौत! हैरान कर देगी इस हादसे की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version