Sarkari Naukri: बिहार के पारा मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई का रास्ता साफ, बहाल होंगे गेस्ट टीचर और डिमोंस्ट्रेटर
Sarkari Naukri: सरकार ने नियमित नियुक्ति होने तक सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में मानदेय के आधार पर अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर रखने की स्वीकृति दे दी है.
By Ashish Jha | August 23, 2024 10:06 AM
Sarkari Naukri: पटना. राज्य के सभी 56 पारा मेडिकल संस्थानों में विद्यार्थियों का अब नियमित वर्ग संचालित हो सकेगा. इन संस्थानों में पढ़ाने वाले नियमित शिक्षक नहीं हैं. सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में प्रोफेसर, सह प्राचार्य, व्याख्याता के साथ डिमोंस्ट्रेटर व ट्यूटर की नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली का गठन किया जा रहा है. सरकार ने नियमित नियुक्ति होने तक सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में मानदेय के आधार पर अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर रखने की स्वीकृति दे दी है. सरकार ने अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर का मानदेय भी निर्धारित कर दिया है.
शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन
सरकार द्वारा पारा मेडिकल संस्थानों में अतिथि व्याख्याता का मानदेय प्रति घंटा 1400 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 45000 रुपये निर्धारित किया है. इसी प्रकार से अतिथि डेमोंस्ट्रेटर का मानदेय प्रति घंटा 800 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 25000 रुपये निर्धारित किया गया है. राज्य में संचालित होनेवाले पारा मेडिकल संस्थानों में जिले में पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा ही पठन-पाठन किया जाता है. सरकार ने सात निश्चय के तहत राज्य में 28 नये पारा मेडिकल संस्थान खोलने की स्वीकृति दी है, जिनमें 20 पारा मेडिकल संस्थान का संचालन सत्र 2021 से किया जा रहा है.
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
इसके अलावा सात नये मेडिकल कॉलेजों में भी पारा मेडिकल संस्थानों को खोला जाना है. इन 35 पारा मेडिकल संस्थानों के लिए 1235 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में अभी कुल 30 पारा मेडिकल संस्थानों में नियमित पारा मेडिकल कोर्स और 26 पारा मेडिकल संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जाता है. ऐसे संस्थानों में शिक्षकों की भरपायी अतिथि व्याख्याता और अतिथि डिमोंस्ट्रेटर करेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.