सेना बहाली रैकेट तक था सरोज का नेटवर्क, करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मिले सबूत

बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से कुख्यात सरोज सिंह की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है.

By RAKESH RANJAN | June 9, 2025 12:18 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से कुख्यात सरोज सिंह की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. छापेमारी पटना के बाहर बिहार, झारखंड और दिल्ली तक की जा रही है. गिरोह से जुड़े कुछ अपराधियों और मददगारों को भी उठाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ इस पूरी कार्रवाई को बड़े गोपनीय तरीके से अंजाम दे रही है. अब तक की पूछताछ में एसटीएफ को सरोज सिंह ने अवैध हथियारों के कारोबार और सेना में बहाली से जुड़ी अनियमित गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है. एसटीएफ के एक सूत्र ने बताया कि सरोज सिंह और उसके साथ गिरफ्तार परशुराम सिंह, मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह और निशांत कुमार राय से कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं. बिहार और बाहर बेनामी संपत्ति के प्रमाण भी मिले हैं। यह संपत्तियां सरोज सिंह के घर, पटना के सगुना मोड़ स्थित किराए के मकान और रूपसपुर स्थित एक प्राइवेट रियल एस्टेट ऑफिस में हुई छापेमारी में अब तक बरामद संपत्ति से अलग हैं. गौरतलब है कि एसटीएफ ने सरोज सिंह के पुश्तैनी घर से हथियारों के साथ-साथ कई जमीनों से जुड़े दस्तावेज और विभिन्न सरकारी विभागों की सीलें बरामद की थीं. इसके अलावा दो करोड़ रुपये के जमीन सौदे से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे. गर्दनीबाग इलाके स्थित एक अन्य घर से 1.40 करोड़ रुपये नकद और एक करेंसी गिनने की मशीन भी बरामद की गई थी. विदित रहे कि बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित सुलतानपुर गांव में छापेमारी कर निलंबित सिपाही सरोज सिंह को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित सुलतानपुर गांव में छापेमारी कर निलंबित सिपाही सरोज सिंह को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version