Bihar News: मोहर्रम जुलूस में दौड़ा 11000 वोल्ट करंट, युवक की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के रोहतास में मुहर्रम जुलूस में हाई वोल्टेज करंट दौड़ा. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग झुलसे हैं. पांच लोगों की हालत गंभीर है. गांव में तनाव की स्थिति है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 6:41 AM
an image

Bihar News: रोहतास जिले में शुक्रवार को मोहर्रम के दौरान बड़ा हादसा हुआ. अकबरपुर कर्बला से मातम करते हुए आ रहा जुलूस हाई वोल्टेज करंट वाले तार की चपेट में आ गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद रोहतास बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया. रोहतास नगर पंचायत को पुलिस छावनी में बदल दिया गया.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, अकबरपुर कर्बला से मातम करते हुए जुलूस आ रहा था. अचानक झंडा 11000 वोल्ट वाले बिजली की तार में सट गया. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक 20 वर्षीय इस्माइल खान है. वहीं पांच लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ALSO READ: Patna: 40 फीट ऊंचे रथ पर विराजमान हुए जगन्नाथ, पटना में निकली महाप्रभु की भव्य रथयात्रा

लोगों ने सड़क जाम किया

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की. बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया.

पुलिस छावनी में बदला रोहतास नगर पंचायत

इधर, रोहतास नगर पंचायत पुलिस छावनी में तब्दील है. रोहतास थाना प्रभारी निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि जब इस्माइल खान को अस्पताल ले जाया जा रहा था. तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसकी मौत हो गयी. घटना की जांच की जा रही है. स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version