सासाराम. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार के औचक निरीक्षण में नगर थाना पुलिस के कार्य करने के तरीके की पोल खुल गयी. सादे लिबास में आधी रात को आवेदन लेकर थाना पहुंचे एसपी को दारोगा ने उल्टे पांव थाने से वापस लौटा दिया. साथ ही वहां मौजूद अन्य जवानों ने सुबह आकर आवेदन देने की दलील दे डाली.
फरियादी बन नगर थाना पहुंचे थे एसपी
एसपी सादे लिबास में फरियादी बन कर नगर थाना पहुंचे थे. उन्होंने थाने में तैनात ओडी पदाधिकारी और वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को अपने साथ मारपीट होने की झूठी कहानी बतायी. एसपी ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को बताया कि वह डेहरी के रहने वाले हैं और वाराणसी से आने के दौरान कचहरी मोड़ के पास कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल और पैसे छीन लिये.
दारोगा ने एसपी को लगायी फटकार
फरियादी बन कर पहुंचे एसपी की बात सुनने के बाद ड्यूटी पर तैनात दारोगा और गार्ड ने रात में आने के लिए उन्हें डांट फटकार लगायी और सुबह आकर आवेदन देने की बात कहते हुए उन्हें वहां से चलता कर दिया.
डायल 112 व डेहरी थाने की हालत मिली ठीक
एसपी ने मंगलवार को बताया कि औचक निरीक्षण के लिए वह सादे लिबास में आधी रात को शहर में निकले थे. इस दौरान उन्होंने सासाराम और डेहरी थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डायल 112 व डेहरी थाने की हालत तो ठीक मिली. लेकिन, सासाराम नगर थाने में कार्यरत सिपाही और ओडी अधिकारी की लापरवाही सामने आयी है.
लापरवाह अधिकारियों को शोकॉज
एसपी ने बताया कि इसके लिए लापरवाह अधिकारियों को शोकॉज किया गया है. उनका जवाब संतोष जनक नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को अगर पुरस्कृत किया जायेगा, तो लापरवाह पुलिस अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान