वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस

भाजपा देश बांटने की साजिश कर रही है. उसे एकजुट रह कर नाकाम करें, उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ -दस्तूर बचाओ’ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं.

By RAKESH RANJAN | June 30, 2025 12:44 AM
feature

भाजपा की देश बांटने की साजिश को सभी एकजुट होकर करें नाकाम : तेजस्वी यादव संवाददाता, पटना भाजपा देश बांटने की साजिश कर रही है. उसे एकजुट रह कर नाकाम करें, उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ -दस्तूर बचाओ’ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक हिंदुस्तान का इतिहास इस बात की गवाही दे रहा है कि देश की स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हम सबों ने मिलकर लड़ी. सभी धर्मों के लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. यह देश किसी एक वर्ग का अकेले का नहीं है, सबका है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ा, दलित, अतिपिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के वोट के अधिकार को ही छीनना चाहती है. अभी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी हुई है. सभी लोग ध्यान रखें कि मतदाता सूची से किसी का नाम कटना नहीं चाहिए. नहीं तो ये वोटर लिस्ट से नाम हटाकर आपके नागरिक अधिकार को छीन लेंगे. विरासत लूटने की कोशिश : मुकेश वीआइपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि जिस प्रकार मछली पानी के बिना नहीं रह सकती है, उसी तरह मुसलमानों के लिए वक्फ बोर्ड भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत गरीबों के अधिकारों को छीनना है. हमारी पार्टी शुरू से ही वक्फ कानून के विरोध में खड़ी है. इस कानून से न केवल मुसलमानों के अधिकारों को कम करने की कोशिश की जा रही है, बल्कि इबादतगाहों और मुसलमानों की विरासत को लूटने की कोशिश है. सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ेगा. बिल हिंदुस्तान पर हमला : दीपंकर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मौके पर कहा कि वक्फ बिल पूरे हिंदुस्तान पर हमला है. नफरत फैलाने वाले लोगों के सत्ता से बाहर करना होगा. उन्होंने निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नये अधिसूचना की ओर ईशारा करते हुए कहा कि बिहार के लोगों के वोट देने के अधिकार को छीनने का प्रयास हो रहा है. कॉन्फ्रेंस में शामिल पप्पू यादव ने भी वक्फ बिल का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की. यह बिल मुसलमानों को मंजूर नहीं : इमरान प्रतापगढ़ी यूपी से आये कॉग्रेस के विधायक इमरान प्रतापगढ़ी ने शेरो -शायरी से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के लिए उसी तरह बर्बादी का सामना है कि हमी को कातिल कहेगी दुनिया हमारा ही कत्लेआम होगा. यह बिल मुसलमानों को मंजूर नहीं है. इन्होंने भी किया संबोधित : राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला पेंडिंग है और उम्मीद है कि हमारे पक्ष में निर्णय आयेगा. सभा को राज्यसभा सांसद संजय यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन आदि ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version