Sawan 2025: कांवरियों को नहीं होगी कोई दिक्कत! बिहार सरकार ने दो बड़े अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
Sawan 2025: बिहार में श्रावणी मेले की शुरुआत कल से होने वाली है. इसको लेकर सरकार ने अपने लेवल से तैयारी पूरी कर ली है. वहीं सरकार ने दो बड़े अधिकारियों को इसको लेकर जिम्मेदारी दी है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 10, 2025 12:22 PM
Sawan 2025: श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश सरकार श्रावणी मेले की तैयारी में जुट गयी है. राज्य सरकार ने श्रावणी मेले में विधि व्यवस्था और कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए भागलपुर और बांका जिले में बिहार प्रशासनिक सेवा के दो वरीय उप समाहर्ता की तैनाती की गयी है. इनमें मधेपुरा के वरीय उप समाहर्ता मो. फैजान सरवर को भागलपुर जिले एवं नवादा के वरीय उप समाहर्ता मनोज चौधरी को बांका की जिम्मेदारी दी गयी है. ये पदाधिकारी 11 जुलाई से 25 जुलाई और 26 जुलाई से 9 अगस्त तक के लिए तैनात किये गए हैं.
खाद्य सामग्रियों की होगी जांच
11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन महीने की प्रशासनिक लेवल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कांवरिया पथ पर खाद्य सामग्रियों की दुकानें भी सजनी शुरू हो गई हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन बांका के अनुरोध पर कांवरिया पथ पर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए पांच खाद्य संरक्षा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कल श्रावणी मेले का होगा उद्घाटन
बिहार में श्रावणी मेले का उद्घाटन 11 जुलाई (शुक्रवार) को किया जाएगा. मेले का उद्घाटन होते ही बिहार के मुंगेर, सुलतानगंज व बांका जिले के साथ ही झारखंड का देवघर-बासुकिनाथ धाम पूरे एक महीने तक शिवमय हो जाएगा. बांग्ला सावन शुरू होने और गुरू पूर्णिमा की वजह से कांवरियों का सुल्तानगंज आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस साल पहली सोमवारी 13 जुलाई को है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से यहां शुक्रवार से ही भीड़ जुट सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.