पटना से सुल्तानगंज और देवघर का किराया जानिए
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, ये टू-बाय-टू नॉन एसी बसें प्रतिदिन रात 9 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेंगी. ये नालंदा और भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज और फिर देवघर पहुंचेंगी. वहीं, देवघर से भी ये बसें हर रात 9 बजे खुलेंगी. यात्रियों को टिकट की सुविधा गांधी मैदान स्थित काउंटर के अलावा ऑनलाइन रेडबस पोर्टल पर भी उपलब्ध करायी गयी है. पटना से सुल्तानगंज तक 300 रुपये और पटना से देवघर तक 425 रुपये किराया तय किया गया है. फिलहाल इस सेवा को लेकर उच्चस्तरीय बैठकें जारी हैं.
टिकट ऑनलाइन बुक करने की होगी सुविधा
सूत्रों के अनुसार रविवार से इस विशेष सेवा का विधिवत संचालन शुरू कर दिया जायेगा. परिवहन विभाग अब लोगों को कैशलेस सफर प्रदान करने की ओर कदम बढ़ा रहा है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच शनिवार को पटना के होटल मौर्या में एमओयू साइन होगा. इस समझौते के बाद यात्रियों को अगस्त महीने से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिल सकेगी.
ALSO READ: Patna Traffic: पटना के इस रोड पर बैन होगी ई-रिक्शा, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला