School Auto Ban: आज से स्कूली ऑटो बैन! बच्चों को लाते-ले जाते दिखे तो होगी कार्रवाई
School Auto Ban: बिहार में बढ़ती दुर्घटनाओं को स्कूली ऑटो के ढुलमुल रवैये को देखते हुए सरकार ने स्कूली ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया है. आज से स्कूली बच्चों को ऑटो से लाने-ले जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहने वाला है. नियम न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 1, 2025 8:13 AM
School Auto Ban: प्रदेश में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग और प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ऑटो से स्कूल ले जाने और ले आने पर आज यानी 1 अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने जिलों के ट्रैफिक एसपी और डीटीओ को स्कूली बच्चों के लिए ऑटो सेवा बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्देश को राजधानी पटना में सख्ती से लागू करने के लिए पटना डीटीओ, ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में पटना और आसपास के इलाकों में करीब 4000 ऑटो और ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने में प्रयोग में लाए जा रहे हैं. आज से इन सभी वाहनों पर स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
नियम न मानने पर होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, इन 4000 वाहनों में 1000 पटना नगर निगम क्षेत्र में और 3000 से अधिक ग्रामीण और प्रखंड क्षेत्रों में चल चल रहे हैं. इस प्रतिबंध के तहत आज से पटना नगर निगम, नगर परिषद और जिले के सभी प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों में संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूल ऑटो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. यदि वे बच्चों को लाते-ले जाते पकड़े जाते हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस वजह से लिया गया फैसला
इसको लेकर पटना के डीटीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि 1 अप्रैल से स्कूली बच्चों को लाने- ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई स्कूल या ऑटो चालक इस नियम को नहीं मानता है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, लगातार शिकायत मिलती थी कि ऑटो में जरूरत से ज्यादा संख्या में स्कूली बच्चों को बैठाया जाता था. ग्रामीण इलाकों में कई ऑटो जर्जर हालत में हैं, जिससे एक्सिडेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.