पटना. ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स और जेआइएस जाबांज की टीमें स्कूल लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इस लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबले में ऑक्सफोर्ड सुपरकिंग्स ने बिहर्स नाइटराइडर्स को नौ विकेट से जबकि जेआइएस जाबांज ने आरआइटी चैंपियंस को 126 रन से पराजित किया. पहले मैच में बिहर्स नाइटराइड्र्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बनाये. प्रियांशु ने 50 रन की पारी खेली. जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स ने अविनाश (84 रन) और प्रियांशु कुमार (52) की बैटिंग के दम पर 13.3 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बना कर मैच को जीत लिया. विजेता टीम के अविनाश कुमार (84 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में जीआइएस जाबांज ने पहले बैटिंग करते हुए हिमांशु राज के 105 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाये. कृष ने 54 रन की पारी खेली. जवाब में आरआइटी चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में ठह विकेट पर 105 रन ही बना सकी. अगस्त्या ने नाबाद 64 रन बनाये. विजेता टीम के हिमांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें