मनेर. बुधवार को लोदीपुर बाजार के पास एनएच 30 पर एक ऑटो के पलटने से एक स्कूल के ड्राइवर की मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर यातायात जाम कर विरोध जताया. बताया जाता है कि मोलानीपुर गांव निवासी चंद्रिका सिंह का 55 वर्षीय पुत्र एक स्कूल ड्राइवर सुनील कुमार प्रतिदिन की तरह सुबह ऑटो से सगुना मोड़, दानापुर स्थित निजी स्कूल में जा रहे थे. इसी दौरान नोसिखुए चालक के कारण लोदीपुर बाजार के पास ऑटो पलट गया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में परिजन अस्पताल ले गये, लेकिन उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने मोलानीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तीस पर सुबह करीब दस बजे राजमार्ग पर शव को रख सड़क जाम कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें