फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार की देर रात्रि बख्तियारपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर पटना जा रही स्कॉर्पियो फतुहा थाना के आरओबी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में धक्का मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. स्कॉर्पियो में बैठा एक व्यक्ति और चालक घायल होकर गाड़ी में ही फंस गये. स्कॉर्पियो में रखी लगभग एक हजार पीस ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की पैक बरामद हुआ. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में फंसे चालक और शराब कारोबारी को लगभग एक घंटे जे बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकला और फतुहा अस्पताल भेजा जहां से पटना भेज दिया गया. दोनों के बेहोश रहने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें