शराब से भरी स्कॉर्पियो हाइवा से टकरायी, चालक व खलासी घायल

patna news: फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार की देर रात्रि बख्तियारपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर पटना जा रही स्कॉर्पियो फतुहा थाना के आरओबी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में धक्का मार दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 9, 2025 12:24 AM
feature

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार की देर रात्रि बख्तियारपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर पटना जा रही स्कॉर्पियो फतुहा थाना के आरओबी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में धक्का मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. स्कॉर्पियो में बैठा एक व्यक्ति और चालक घायल होकर गाड़ी में ही फंस गये. स्कॉर्पियो में रखी लगभग एक हजार पीस ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की पैक बरामद हुआ. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में फंसे चालक और शराब कारोबारी को लगभग एक घंटे जे बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकला और फतुहा अस्पताल भेजा जहां से पटना भेज दिया गया. दोनों के बेहोश रहने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पायी है.

शराब पीने से मना किया तो युवक का माथा फोड़ा

बाढ़. उमानाथ गोसाई मठ इलाके में स्थानीय कुछ सामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा घर के सामने शराब का अड्डा बनाने का विरोध किया तो सामाजिक तत्व के लोगों ने 16 वर्षीय ऋतुराज कुमार पिता शिव बालक महतो नामक युवक को मारपीट कर उसका माथा फोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर से महिलाओं का निकलना मुश्किल है. घर के सामने सामाजिक तत्व का जमावड़ा बना रहता है. विरोध करने पर मारपीट की. बदमाश महिलाओं से छेड़खानी भी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version