दुल्हिनबाजार . सोमवार को थाना क्षेत्र के सदावह भलुआ गांव में जमीन विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी माली की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. मृतक की पहचान सदावह गांव निवासी विजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई. आदित्य रविवार को पटना से अपने घर लौटा था. सोमवार को वह गांव के पास सड़क किनारे खड़ा था. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे इस दौरान दोनों बहस होने लगी. विवाद के दौरान बाइक से पहुंचे अपराधियों ने गोली चला दी. गोली आदित्य के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों को जुटता देख अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों और परिजन आदित्य को पटना एम्स ले गये. जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने गांव में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर हटाया. स्थानीय पुलिस और पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच की. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. और परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लग गयी है. सूत्रों के अनुसार 10 कट्ठा जमीन को लेकर आदित्य का विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि आदित्य दो भाइयों में छोटा था. जो अपनी पत्नी, एक बेटा व एक बेटी के साथ पटना में रहकर सिक्युरिटी गार्ड की एजेंसी चलाता था.
संबंधित खबर
और खबरें