पुलिस देख नाले में कूदा अधेड़, मौत, चार घंटे सड़क जाम हंगामा

patna news: मसौढ़ी. स्थानीय थाना के दहीभत्ता स्थित दिनकर नगर मुसहरी में रविवार की सुबह शराब पी रहे करीब आधा दर्जन पियक्कड़ पुलिस से बचने के लिए पास के पानी भरे एक नाले में कूद पड़े.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 1, 2025 11:49 PM
an image

मसौढ़ी. स्थानीय थाना के दहीभत्ता स्थित दिनकर नगर मुसहरी में रविवार की सुबह शराब पी रहे करीब आधा दर्जन पियक्कड़ पुलिस से बचने के लिए पास के पानी भरे एक नाले में कूद पड़े. इसमें 45 वर्षीय एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और नाले से शव निकाल अनुमंडल चौराहे के पास सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने आबकारी पुलिस की बैरक पर पत्थरबाजी कर शीशे फोड़ दिया और उसकी स्कार्पियो में आग लगा दी.

ग्रामीणों का आरोप आबकारी पुलिस ने पीट कर नाले में धकेला

सड़क जाम कर रहे परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि आबकारी पुलिस ने मृतक को पीट नाले में धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. वे आबकारी पुलिस पर हत्या का मुकदमा चलाने, मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने व अन्य मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नभ वैभव, बीडीओ प्रभाकर कुमार, सीओ प्रभात रंजन व थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दे सड़क जाम खत्म कराने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने. करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद मृतक की पत्नी मालती देवी को आशा कार्यकर्ता की नौकरी देने, तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये मुआवजा देने और बाद में असंगठित श्रमिक दुर्घटना अधिनियम के तहत दो लाख रुपये व आपदा के तहत चार लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद उन्होंने सड़क जाम खत्म किया और उसके बाद पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज सकी.

आबकारी पुलिस ने मृतक को पीट नाले में धकेलने से किया इंकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version