भाकपा की लोकसभा चुनाव अभियान समिति एवं विधानसभा प्रभारी का चयन

संवाददाता, पटनाभाकपा पटना जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय काजीपुर में संपन्न हुई. बैठक में पटना जिला के राज्य प्रभारी रामलला सिंह ने राज्य पार्टी के फैसलों व महागठबंधन के निर्णयों से अवगत कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:13 AM
an image

संवाददाता, पटना भाकपा पटना जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय काजीपुर में संपन्न हुई. बैठक में पटना जिला के राज्य प्रभारी रामलला सिंह ने राज्य पार्टी के फैसलों व महागठबंधन के निर्णयों से अवगत कराया गया. वहीं, बिहार के 40 सीटों पर जीत के लिए पटना जिला के तीनों लोकसभा सीटों को जीतने का आह्वान किया. बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गंभीर बहस से कार्य योजना तैयार की गयी, जिसमें आमजन के सवालों के साथ पटना जिला के सवालों को मुद्दा बनाकर महागठबंधन के साथ चुनाव अभियान चलाने का निर्णय हुआ. बैठक में पटना साहिब लोकसभा चुनाव अभियान समिति एवं पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव अभियान समिति के गठन के लिए जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने प्रस्ताव रखा. इसमें पटना साहिब लोकसभा चुनाव अभियान समिति के लिए विश्वजीत कुमार, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, गजनफर नवाब, भूषण कुमार पांडेय, भोला शर्मा, प्रमोद नंदन, भोला पासवान, देवरत्न प्रसाद एवं विनोद कुमार का चयन किया गया. इसके संयोजक पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद को बनाया गया. पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव अभियान समिति के लिए सत्येंद्र कुमार, अर्जुन राम, वशिष्ठ कुमार, राजकुमार, निर्मल कुमार सोनू, राजकुमार गफ्फूर, श्रीकांत प्रसाद, सगुनी राम एवं छत्रपाल को चुना गया. इसके संयोजक सत्येंद्र कुमार को बनाया गया. साथ ही सभी विधानसभा प्रभारियों का भी चयन किया गया. मुंगेर लोकसभा के लिए बाढ़ और मोकामा अंचल परिषदों की कमेटी पूर्व में ही बना ली गयी थी. बैठक में बेगूसराय के पार्टी उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को विजयी बनाने के लिए भी व्यापक चुनाव और कोष अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version