38 जिलों में महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का चयन

पंचायती राज विभाग राज्य के 38 जिलों में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन 38 आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायतों में के रूप में किया गया है.

By RAKESH RANJAN | July 5, 2025 1:56 AM
feature

29 की कमान महिलाओं के हाथों में संवाददाता,पटना पंचायती राज विभाग राज्य के 38 जिलों में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन 38 आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायतों में के रूप में किया गया है. इनमें से 29 पंचायतों का नेतृत्व महिला जनप्रतिनिधियों के हाथ में है. सरकार ने महिलाओं को सिर्फ अधिकार ही नहीं दिया है बल्कि उन्हें प्रशिक्षित और सशक्त बनाने के लिए वित्तीय प्रबंधन, इ-ग्राम स्वराज पोर्टल, प्रशासनिक प्रक्रियाएं और सामाजिक नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही हैं. 38 जिलों में चयनित जिन एक-एक महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, उनमें 29 में महिला मुखिया नेतृत्व कर रही हैं. वैशाली जिला में मजरोही उर्फ सहारिया पंचायत की मुखिया मंजू कुमारी, मुंगेर की इटवा पंचायत की गीता देवी, पूर्वी चंपारण की गदाहिया की मुखिया आशा देवी, नालंदा की बरनौसा की सदया कुमारी, मधेपुरा की मानिकपुर पंचायत की मुखिया अदिति रानी, कटिहार की रामपुर पंचायत की रानी देवी, पूर्णिया की कुकारौन पश्चिम की मुखिया अफसाना बेगम, शेखपुरा की कसार की मुखिया सुजाता कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले की पिलखी गाजापट्टी की मुखिया प्रज्ञा कुमारी, रोहतास जिले की रसुलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी, सारण जिला की देवधी पंचायत की प्रियंका सिंह, समस्तीपुर की मनियारपुर पंचायत की बेबी कुमारी, खगड़िया की थुठी मोहनपुर पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी, लखीसराय की नौगढ़ पंचायत की जूली देवी, जहानाबाद जिला की बरवन पंचायत की सिमरान, औरंगाबाद जिला की शमशेरनगर की मुखिया अमृता देवी, नवादा जिला की पुनधर की मुखिया सोना देवी, दरभंगा जिला की मझौलिया पंचायत की ममता देवी, गोपालगंज जिला की बनकीखाल पंचायत की शाहीन खातून, शिवहर जिला की दोस्तीया पंचायत की सुनौना देवी, मधुबनी जिला की बथनाहा पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी, सीवान जिला की पातर पंचायत की मुखिया संध्या देवी, अरवल जिला की प्यारेचक की मुखिया रानी कुमारी, गया जिला की गरारी पंचयात की मुखिया पूजा कुमारी, बेगूसराय जिला की पचंभा पंचायत की मुखिया रीमा देवी, अररिया जिला की खाबडह पंचायत की मुखिया मनीषा कुमारी, कैमूर जिला की महौट पंचायत मुखिया नयनतारा देवी, पटना जिला की धनौरा पंचायत की मुखिया रानी कुमारी, पश्चिम चंपारण जिला की सेनवरिया पंचायत की मुखिया ज्योजित श्रीवास्तव हैं. शेष जिलों में भोजपुर, भागलपुर, सुपौल, सहरसा, बक्सर, सीतामढ़ी, जमुई, किशनगंज में पुरुष मुखिया हैं. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में महिला हितैषी ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे समाज में महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version