पीयू : सीनेट के 15 सदस्यों के लिए दो मई को होगा चुनाव

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के पद के लिए दो मई को चुनाव होगा.

By AJAY KUMAR | April 22, 2025 1:21 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के पद के लिए दो मई को चुनाव होगा. चुनावी मैदान से शिक्षकों के नाम वापस लेने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल कैंडिडेट की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें ग्रुप ए में जेनरल कैटेगरी के दो पदों के लिए डॉ मनोज प्रभाकर और डॉ विजेता सिंह उम्मीदवार हैं. वहीं ग्रुप बी में जेनरल कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता और डॉ सत्येंद्र दत्ता मिश्रा उम्मीदवार हैं. इनके अलावा एसटी कैटेगरी का पद खाली रह गया है. वहीं एसटी कैटेगरी के लिए डॉ बिनय सोरेन शामिल हैं. वहीं ओबीसी कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ दिलीप कुमार और डॉक्टर शिवशंकर सिंह मैदान में हैं. वहीं ग्रुप डी जेनरल कैटेगरी के दो पदों पर डॉ नकी अहमद जॉन और डॉ मो जियाउल हसन उम्मीदवार हैं. इसके अलावा ग्रुप इ जेनरल कैटेगरी में डॉ सलीम जावेद, शशि रंजन प्रकाश और डॉ सोवन चक्रवर्ती मैदान में हैं. वहीं यूनिट टू के एससी कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ वाल्मीकि राम, दीप नारायण कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश पंकज और डॉ रिशु राज शामिल हैं. इसके अलावा एसटी के एक पद के लिए डॉ सुपन प्रसाद सिंह और ओबीसी के दो पद खाली रह गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version