पटना-डोभी हाइवे पर अलग से बनेगी बायपास सड़क

पटना-डोभी हाइवे पर अलग से बनेगी बायपास सड़क

By Mithilesh kumar | March 17, 2025 5:30 PM
an image

हाइवे पर जाम की समस्या के समाधान के लिए तलाशी जा रही वैकल्पिक मार्ग की संभावनाएं- नितिन नवीन मेंटीनेंस न करने वाले ठेकेदार काली सूची में डाले जायेंगे- अशोक चौधरी बिहार विधान परिषद में बोले सरकार के मंत्री संवाददाता,पटना प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि आबादी वाले इलाकों में हाइवे पर बनायी गयी सर्विस लेन पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही करायी जा रही है. पटना बायपास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां की समस्या समाधान के लिए वैकल्पिक मार्गों की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. बताया कि दीदारगंज एलिवेटेड बना रहे हैं. साथ ही पटना-डोभी हाइवे पर अलग से बायपास बनाया जायेगा. जिसकी वजह से जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा. जीरो माइल पर रोट्री बनाने की बात भी कही. उन्होंने यह बातें डॉ संजीव कुमार सिंह एवं अन्य के सवाल के उत्तर में कही. इसी तरह उन्होंने मो फारुख के सवाल के जवाब में कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय बनरझूला चकिया से भिठ्ठा मोड़ तक करीब 104 किलोमीटर में फोरलेनिंग का काम करवाया जा रहा है. फोरलेनिंग होने के साथ ही एक बायपास का निर्माण भी प्रस्तावित है. इससे शिवहर में जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रो संजय कुमार सिंह के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन ठेकेदारों ने पुरानी योजनाओं में सड़कों का मेंटीनेंस नहीं किया है. उसे काली सूची में डाला जायेगा. उन्होंने कहा कि नयी मेंटीनेंस पॉलिसी अप्रैल से प्रभावी हो जायेगी. अब्दुल बारी सिद्धीकी के एक सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में 71298 ग्राम संगठन हैं. इन संगठनों के खाते में 113 अरब की राशि मौजूद हैं. कहा कि प्रत्येक ग्राम सगठनों के पास 15-20 लाख की राशि दी गयी है. विशेष तथ्य— – प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने सदन में बिहार नगर पालिका सेवा नियमावली 2021 की प्रति सदन में रखी. – विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री सदन में पहुंच गये थे. कुछ समय बाद वह सदन से चले गये. -सदन शुरू होते ही अब्दुल बारी सिद्धीकी ने पिछले कुछ समय में हुई हत्याओं पर सरकार से वक्तव्य देने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version