हर साल 30 हजार आंखों की सर्जरी का लक्ष्य निर्धारित करें : मंगल पांडे

राजधानी पटना के अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र में नेत्र बैंक की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जायेगी.

By KUMAR PRABHAT | July 22, 2025 12:48 AM
an image

संवाददाता, पटना

16 छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रमाणपत्र

कार्यक्रम में बैचलर ऑफ आप्टोमेट्री पाठ्यक्रम के 16 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को मुफ्त चश्मे का वितरण भी किया जा रहा है. नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व अत्याधुनिक संसाधनों की आवश्यकता को देखते हुए यह ऑडिटोरियम विकसित किया गया है, इससे विद्यार्थियों को आधुनिक एवं सत्र आधारित शिक्षण प्रणाली का लाभ मिलेगा. साथ ही, अगले कुछ महीनों में डीएनबी कोर्स के अंतर्गत चार सीटों पर अध्ययन कार्य शुरू किया जायेगा.

दो साल में शंकर नेत्रालय करने लगेगा काम

लिफ्ट ने दिया धोखा, 10-15 मिनट तक फंसे रहे लोग

संस्थान में शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री के निकलते ही लिफ्ट ने धोखा दे दिया. इसके कारण मरीज, उनके परिजन व कई अन्य भी लिफ्ट में 10-15 मिनट तक फंसे रहे. बाद में निदेशक ने तुरंत तकनीकी कर्मी को लगाकर सभी को कुशलता से निकलवाया. इस दौरान लिफ्टमैन नदारद रहे. लिफ्ट में फंसे लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version