Bihar News: बिहार में डूबने से दो सगी बहनें समेत 9 लोगों की मौत, 4 मासूमों ने भी गंवाई जान

Bihar News: बिहार के बेगूसराय और वैशाली जिलों में बुधवार को डूबने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक ओर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान चार किशोरों की जान चली गई, तो दूसरी ओर कुएं में गिरे चाचा को बचाने के प्रयास में दो भतीजों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | June 19, 2025 10:19 AM
an image

Bihar News: बिहार के दो जिलों से बुधवार को दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं, जहां पानी ने सात जिंदगियों को निगल लिया. बेगूसराय के नुरूल्लाहपुर गांव और वैशाली के जहांगीरपुर में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से कुल सात लोगों की मौत हो गई. वहीं सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. इन हादसों ने न सिर्फ दोनों जिलों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

बेगूसराय: तैराकी बना जानलेवा खेल

बेगूसराय जिले के सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के रानी घाट पर बुधवार को नहाने गए आठ किशोरों में से चार की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि सभी किशोर तैराकी की प्रतियोगिता में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में गहरे पानी में चले गए. डूबने वालों में 12 वर्षीय नीतीश कुमार, 13 वर्षीय रौशन कुमार और 17 वर्षीय जुड़वा भाई अभिषेक व अविनाश कुमार शामिल हैं. चार अन्य किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजन बेसुध हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं थी और घाट पर भी कोई सतर्कता नहीं बरती जाती.

वैशाली: कुएं में जान बचाने की कोशिश, तीन की मौत

दूसरी घटना वैशाली जिले के देहरी प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर गांव की है, जहां एक चाचा और उसके दो भतीजों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में 50 वर्षीय विंदेश्वर राय, 25 वर्षीय विकास कुमार और 21 वर्षीय रोहित कुमार शामिल हैं. घटना उस वक्त हुई जब कुएं के पास झाड़ियों को उखाड़ते समय विंदेश्वर राय अचानक कुएं में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए उनके दोनों भतीजे रस्सी के सहारे नीचे उतरे, लेकिन जहरीली गैस या दम घुटने से तीनों की मौत हो गई.

सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के मदरसा टोला वार्ड संख्या 02 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गयी. दोनों मृतका मंजूर खां की पुत्रियां थीं, जिनकी उम्र लगभग 10 और 12 वर्ष बतायी जा रही है, दोनों बच्चियां घर के पास खेलते हुए बालू खनन के कारण बने गड्डे, जिसमें पानी भरे थे में डूब गई.

ग्रामीणों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बड़ी बेटी अचानक लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, वह भी फिसल कर उसी गड्ढे में जा गिरी. आसपास खेल रहे बच्चों ने जब यह दृश्य देखा, तो शोर मचाया, हल्ला सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे

शोक में डूबा गांव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

दोनों घटनाओं की सूचना पर संबंधित थानों की पुलिस, सीओ, एसडीओ और बीडीओ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं और नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read: मानसून ने पकड़ी रफ्तार! बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भयंकर बारिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version