संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के काली मंदिर रोड स्थित हरिदेव अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में हुई लाखों की चोरी को सात चोरों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इनमें से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चार अन्य अभी फरार हैं. पकड़े गये चोरों में बहादुरपुर के शिव काली दुर्गा मंदिर निवासी छोटू कुमार, कदमकुआं के पूर्वी लोहानीपुर के बैजनाथ राम व प्रेम कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से 1.62 लाख नकद रुपये, 395 ग्राम सोने के आभूषण, 4.540 किलो चांदी के जेवरात, जमीन रजिस्ट्री के कागजात, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, दो पिस्टल, नौ कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी पूर्वी डॉ के रामदास ने बताया कि गिरफ्तार छोटू शातिर चोर है और इसके खिलाफ में बहादुरपुर, चित्रगुप्त नगर और कदमकुआं थाने में केस दर्ज हैं. वहीं, बैजनाथ व प्रेम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक केस अलग से कदमकुआं थाने में दर्ज किया गया है. इन लोगों के पास से ही हथियार की बरामदगी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें