संवाददाता, पटना रेलयात्रियों के मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या-2 व 3 के पश्चिम की तरफ छह-सात व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे. सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में सबने कबूला कि वे रेलयात्रियों के आभूषण व मोबाइल चोरी करते हैं. गिरफ्तार किये गये चोर की पहचान 24 वर्षीय मुंगेर जिले के बेहरा निवासी मो इमरान अंसारी, 19 वर्षीय भोजपुर जिला के गजरागंज निवासी अर्जुन कुमार, 22 वर्षीय नालंदा के हिलसा निवासी दीपक कुमार, 25 वर्षीय दिवलिया बाजार के शिकारपुर थाना निवासी चंदन साह, 24 वर्षीय नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी रोहित सिंह, 18 वर्षीय राजधानी के परसा बब्लू मांझी, 25 वर्षीय पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर निवासी सूरज पहरी की गिरफ्तारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें