पटना में सड़क पर मिला महिला का कटा हुआ पैर, पुलिस खंगाल रही CCTV
Severed Leg in Patna: पुलिस हर एंगल से इस कांड की जांच कर रही है. मानव अंग तस्करी को भी जांच का बिंदु रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है.
By Ashish Jha | August 4, 2024 12:24 PM
Severed Leg in Patna:पटना. बिहार की राजधानी पटना की सड़क पर महिला का कटा हुआ पैर मिला है. राजधानी के मलाही पकड़ी के पास कई अस्पताल हैं, ऐसे में इस कटे हुए पैर का राज जानने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पहली नजर में देखने से लगता है कि आपरेशन कर के किसी मरीज का पैर काटा गया होगा, जिसे बाद में कूड़ा में डाला गया है. कूड़े में से पैर का तलवा कोई जानवर सड़क पर ले आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी लगाया गया है. डॉग स्कॉइड दस्ते को मौके पर बुलाया गया है.
लोगों में डर और जिज्ञासा
राजधानी के पॉश और व्यस्ततम इलाके में बीच सड़क पर इंसान के कटे हुए पैर मिलने से आसपास के लोगों में थोड़ा डर और थोड़ी जिज्ञासा भी दिख रही है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी. सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जो घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर रही है.
पिलर नंबर 39 के नजदीक मिला तलबा
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कंकड़बाग थाना के मलाही पकड़ी पिलर नंबर 39 के नजदीक सड़क के किनारे एक इंसान का कटा हुआ पैर का तलवा देखा गया. सूचना मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थानेको दी. सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
इस मामले में कंकड़बाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिस जगह पर इंसान का पंजा देखा गया है, वहां आसपास कई अस्पताल और नर्सिंग होम हैं. संभव है कि किसी की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए शव को किसी जानवर के द्वारा वहां लाया गया हो. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हर एंगल से इस कांड की जांच कर रही है. मानव अंग तस्करी को भी जांच का बिंदु रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.