Video: बेटे की मौत के बाद रोते हुए पटना पहुंचे शकील अहमद खान, आवास पर लगा नेताओं का तांता

Shakeel Ahmed khan son Suicide News: कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. इसकी खबर मिलने के बाद आनन-फानन में रोते हुए शकील अहमद खान पटना पहुंचे. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 3, 2025 1:48 PM
feature

Shakeel Ahmed khan son Suicide News: कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार MLC आवास पर ही खुदकुशी की. जब यह घटना हुई उस समय शकील अहमद गुजरात में थे. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में रोते हुए वे पटना पहुंचे. आवास पर पहुंचते ही नेताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी शकील अहमद को सांत्वना देते नजर आए. घटना की जांच के लिए DGP विनय कुमार भी विधायक आवास पहुंचे थे. बता दें कि शकील अहमद के बेटे आयान खान की उम्र 17 वर्ष थी. वह 12वीं का छात्र था.

बता दें कि शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. उसके साथ ही कदवा विधानसभा से विधायक भी हैं. उनकी छवि अभी तक साफ सुथरे नेता वाली रही है. 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिल चुका है.

शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन से कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है. आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है. आयन ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे. उस समय शकील अहमद खान ने अपने पुत्र आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था.

Also Read: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, पटना के MLC आवास में फंदे से लटका मिला शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version