संवाददाता, पटना
महिलाओं के सशक्तीकरण व उनकी सुरक्षा के लिए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शक्ति दल का गठन किया है. शुक्रवार को उन्होंने झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया. शक्ति दल में दो टीम बनायी गयी है. एक टीम पूर्वी, तो दूसरी टीम पश्चिमी क्षेत्र का कमान संभालेगी. एसएसपी ने बताया कि इस शक्ति दल में पटना जिला की महिला पदाधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. यह टीम भीड़-भाड़ वाले स्थानों खास कर वे क्षेत्र जहां महिलाओं, छात्राओं, बच्चियों का आना-जाना होता है. जैसे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के आस-पास सक्रिय रहेगी. खासकर शिक्षण संस्थानों के खुलने व बंद होने के समय यह टीम विशेष तौर मौजूद रहेगी.
संवाद कर समस्याएं सुनेंगी, काउंसलिंग भी होगा
शक्ति दल पिंक बूथ भी बनेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है