शौर्य दिवस पर पटना में भव्य शो का आयोजन किया जायेगा. नीतीश कुमार आज (18 अप्रैल) इसको लेकर वीरकुंअर सिंह पार्क और जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किए और आवश्यक निर्देश भी दिए.23 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है. जे०पी० गंगा पथ पर एयर शो होना है.
सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
सभ्यता द्वार के सामने एयर शो कार्यक्रम को देखने आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतबों का प्रदर्शन होगा. जे०पी० गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा. इस दिन जेपी गंगा पथ पर गाड़ियों के परिचालन को लेकर भी नया गाइड लाइन जारी कर दिया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी
जिला प्रशासन ने ऐलान किया है कि इस दिन जेपी गंगा पथ का एक लेन पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि दूसरे लेन से सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही गुजर सकेंगे. इतना ही नहीं, जेपी सेतु से गंगा सेतु के बीच गंगा नदी में नावों के परिचालन पर भी रोक रहेगी. यह व्यवस्था शहर में पहली बार होने जा रहे भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक एयर शो को लेकर की गई है.
132 जेट विमान दिखायेंगे करतब
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के कुल नौ हॉक-132 जेट विमान पटना के आसमान में उड़ान भरते हुए शौर्य और समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे. यह एयर शो जेपी गंगा पथ के सभ्यता द्वार के पास गंगा किनारे से देखा जा सकेगा, जहां सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपात सेवाओं की पूरी तैयारी की जा रही है.
23 अप्रैल को सुबह 10:15 से 12:15 तक, नौ हॉक-132 विमान पटना के गगन में फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोल्स, लूप्स और समन्वय के रोमांचक करतब दिखाएंगे. यह प्रदर्शन केवल शहर के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण होगा.
ये भी पढ़ें… Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान