Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे कल करेंगे बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी
Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस ऑफिसर शिवदीप लांडे अब एक बार फिर लोगों बीच में आकर अपनी बात कहेंगे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी दी है.
By Paritosh Shahi | February 27, 2025 3:36 PM
Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया था और अपने फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इसकी सूचना दी थी. उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी. इस्तीफे के बाद, उन्होंने यह भी साफ किया था कि वे राजनीति में नहीं जा रहे हैं और किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. इसके बाद वो समय-समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से संदेश देते रहते हैं.
कल शाम पटना में सभी मिडिया बन्धुओ से प्रेस वार्ता में मिलूंगा। साथ ही अपने सोशल मीडिया से लाइव आकर आप सभी से भी जुड़ा रहूँगा। 4 बजे शाम, 28th फ़रवरी 2025, 4th फ्लोर, मिथिला हॉल, ताज सिटी सेंटर, पटना pic.twitter.com/vx05D4HYld
सुपरकॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अब एक बार फिर लोगों के सामने आकर अपनी बात कहेंगे. इसके साथ ही वह अपने अपने सोशल मीडिया से लाइव आकर जनता से जुड़ेंगे. अपने इस प्रेस वार्ता में शिवदीप लांडे किस बात का खुलासा करेंगे इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की पहचान एक तेज तर्रार और अपराधियों पर नकेल कसने वाले ऑफिसर की रही है. इन्हें लोग प्यार से रियल सिंघम कहते हैं. लांडे जब पूर्णिया के आईजी थे तब उन्होंने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. बिहार की जनता में में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. यही वजह है कि उनके राजनीति में आने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.