सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली

patna news: बाढ़. बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे एक दुकानदार को गोली मार दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 15, 2025 12:04 AM
an image

बाढ़. बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे एक दुकानदार को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दुकानदार सोहन कुमार दुकान में बैठे थे, तभी 4 की संख्या में बदमाश आये, और उससे सिगरेट मांगा. सिगरेट के बदले में जब उसने पैसे की मांग की, तो उसे गोली मार दी गयी. गोली दुकानदार के बाएं पैर के जांघ में लगी है. गोली मारने के बाद बदमाश भागने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया. जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर सकसोहरा थाना की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची व पूछताछ एवं छानबीन करने के बाद दोनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया. बताया जा रहा है कि गंभीर स्थिति को देखते हुए सोहन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. दुकानदार सोहन कुमार बेलछी प्रखंड के टिलहार गांव का निवासी है.

बाढ़ में आपसी रंजिश में फायरिंग, 10 पर केस दर्ज

बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटगांव में अपराधियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए फायरिंग की. इस संबंध में पीड़ित संगीता देवी ने बताया कि उसके घर में दलिसमनचक गांव निवासी विकास सहित 10 लोग हथियार के साथ आ धमके और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भी पीटा. इसके बाद उसे पकड़कर रेलवे लाइन पर फेंकने जा रहे थे. शोर मचाने के पास आसपास के लोग जुटे जिसके बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले. इनमें कई आरोपितों पर पूर्व से आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version