पटना. कार्यों में लापरवाही को लेकर कृषि निदेशालय ने राज्य के 12 जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज किया है. खरीफ 2025 में लगने वाली फसलों के आंकड़ें अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. तीन दिनों के अंदर इसे अपलोड करना था, पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी आंकड़ें अपलोड नहीं किये गये. इसे लापरवाही मानते हुए अरवल, बांका, दरभंगा, गया, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा और शिवहर के जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज किया गया है. शोकॉज का जवाब मांगते हुए बताया गया है कि धान के बिचड़े लगाये जा रहे हैं. दलहनी, तेलहनी और मक्का फसलों की खेती शुरू होनी है.
संबंधित खबर
और खबरें