विप डाटा डिलिट मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की नीति शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा डिलिट करने के मामले की जांच तेज कर दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 1:24 AM
an image

साइबर एसपी डी अमरकेश करेंगे नेतृत्व संवाददाता,पटना बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की नीति शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा डिलिट करने के मामले की जांच तेज कर दी गयी है.मामले की संवेदनशीलता और तकनीकी जटिलता को देखते हुए बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने एक आठ सदस्यीय विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) का गठन किया है. एसआइटी का नेतृत्व साइबर एसपी डी अमरकेश करेंगे. उल्लेखनीय है कि मामला सामने आने के बाद विधान परिषद के आवेदन पर नौ जून को साइबर अनियमितता को लेकर आर्थिक अपराध थाना में नौ जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जांच एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है. डीआइजी साइबर सेल खुद करेंगे माॅनीटरिंग पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर) आर्थिक अपराध इकाई, इस अनुसंधान दल के कार्यों का सतत माॅनीटरिंग करेंगे और जांच की प्रगति की निगरानी करेंगे. सूत्रों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण डाटा को पूर्व नियोजित तरीके से हटाया गया है, जिसकी जांच तकनीकी और फॉरेंसिक दोनों स्तरों पर की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version