बिहार के सीतामढ़ी में शहर के अति व्यस्त इलाके मेहसौल चौक के पास शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने चर्चित कारोबारी रजी अहमद खान के पुत्र वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान(50) की गोली मारकर हत्या कर दी. खून से लथपथ खान को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दो गोलियां मारी. जिसमें एक गोली सिर में लगी है.
पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन में जुटी
सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किये. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. मेहसौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों व परिवारजनों की भीड़ जमा है.
ALSO READ: पटना में गोलियों से भूनकर भाजपा नेता की हत्या, किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को रात में बनाया निशाना
घेरकर मारी गोली, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से गुस्साए लोगों ने रात्रि करीब 10.15 बजे मेहसौल चौक जाम कर दिया. रात्रि 9 बजे के करीब वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी पीछा करते उनके मकान के गेट के पास पहुंचे. कारोबारी को घेरकर बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े.
अस्पताल लेकर गए स्थानीय लोग, नहीं बची कारोबारी की जान
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग खून से लथपथ वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान को रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से रेफर कर दिया गया. फिर परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सक ने मृत बता दिया.
बोले एसपी…
शहर के सबसे व्यस्ततम चौक व थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम गोलीबारी की घटना से लोगों मे भय व गुस्से का माहौल है. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश हो रही है.