सीवान ट्रिपल मर्डर: लोगों ने आरोपी के घर में लगायी आग, तीन बाइक भी फूंके, पुलिस छावनी में बदला गांव-बाजार

Siwan Triple Murder: सीवान तिहरे हत्याकांड से स्थानीय लोग बेहद गुस्से में है. आरोपित के घर में गुस्साए लोगों ने आग लगा दी. तीन बाइक भी फूंक दिए. पुलिस गांव और बाजार में कैंप कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 6, 2025 8:37 AM
an image

बिहार के सीवान में मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम को तीन लोगों को तलवार और धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. दो लोग बुरी तरह से जख्मी भी हैं. पुराने आपसी विवाद में इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ा. पुलिस लगातार कैंप भी कर रही. लेकिन आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में आग लगा दी. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.

आरोपी के घर को फूंका

शुक्रवार को सीवान के मलमलिया चौक पर तीन लोगों की हत्या हुई तो मलमलिया और पीड़ित व आरोपियों के गांव कौड़िया में तनाव दिखा. शुक्रवार की रात को आरोपी शत्रुघ्न सिंह के कौड़िया फतेह राय के टोला स्थित घर और दलान में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी. पूरा घर जलकर खाक हो गया. आग की तेज लपटों ने घर के सामान को जला दिया. घर में रखे रसोइ गैस सिलेंडर में आग लगने की बात भी सामने आयी.

ALSO READ: गोपाल खेमका मर्डर: पटना से सोनपुर- हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने 100 CCTV खंगाले

दमकल की टीम ने बुझायी आग, तीन बाइक भी जलकर खाक

आरोपी के घर में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाया. घटना के समय घर से सारे सदस्य फरार हो चुके थे. शनिवार की सुबह भी आरोपी के घर से धुआं निकलता दिखा. जिसके बाद फिर से दमकलकर्मियों को बुलाया गया और शेष आग को बुझाया गया. आरोपितों के दलान में खड़ी तीन बाइकें और एक साइकिल भी आग के हवाले कर दिया गया. हालात को देखते हुए मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी.

इलाके में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

घटना के दूसरे दिन मलमलिया चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. बाजार की सभी दुकानें कारोबारियों ने खुद ही बंद रखे. लोग घरों में ही सिमटे दिखे. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है. एसडीएम, एसडीपीओ लगातार गश्ती कर रहे हैं. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एहतियात के तौर पर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कई थानों की टीम आरोपी और पीड़ितों के गांव कौड़िया में भी कैंप कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version